कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- अफसोस 75वीं सालगिरह पर संसद में कोई आयोजन नहीं हुआ

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर को सिर्फ ‘सर्वज्ञानी' की छवि चमकाने तक सीमित कर दिया गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आजादी की 25वीं, 50वीं और 60वीं सालगिरह पर संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में विशेष कार्यक्रम किए गए, लेकिन अफसोस की बात है कि 75वीं सालगिरह पर ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत की आजादी की 25वीं, 50वीं और 60वीं सालगिरह के अवसर पर संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम किए गए। अफसोस की बात है कि 75वीं सालगिरह पर ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ।'' रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘इस अवसर को सिर्फ सर्वज्ञानी की छवि चमकाने के लिए सीमित कर दिया गया।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News