देश में एक दिन में कोरोना के 75083 नए केस, 1053 मौतें...मरीजों का आंकड़ा 55 लाख पार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में लगातार चौथे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना महामारी से निजात मिलने के बाद स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 45 लाख के करीब पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या रिकार्ड 95,880 रही, रविवार को 94,612 तथा सोमवार को 93,356 लोग स्वस्थ हुए थे। रोगमुक्त होने वालों की दर 80.86 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.54 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,01,468 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 44,97,868 हो गयी है। इस दौरान 75,083 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 55, 62,664 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1,053 मरीजों की मौत हो गई जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 88,935 हो गयी है।

PunjabKesari

संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 27,438 की कमी आई है और अब यह 9,75,861 हो गई है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140 और सोमवार को 7525 कम हुए थे। देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 16,613 और दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में सबसे कम नौ मरीज कम हुए हैं। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16,613 कम होकर 2,75,017 रह गए हैं जबकि 344 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,015 हो गई है। इस दौरान 32,007 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,16,348 हो गई।

PunjabKesari

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2708 की कमी हुई है और राज्य में अब 95,354 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8145 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,23,377 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 4318 कम होने से सक्रिय मामले 74,518 रह गए। राज्य में अब तक 5410 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,51,821 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News