इस जिले में भारी बारिश का प्रकोप... कच्चा मकान गिरने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत, बहू अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लगातार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुरियावां थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में एक कच्चे मकान की दीवार और टिन की छत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

हादसे के वक्त महिलाएं बना रही थीं खाना

यह घटना विजय शंकर गौतम के घर में उस समय हुई, जब उनकी मां रंजना देवी (75 वर्ष) और बहू सरिता देवी (40 वर्ष) रसोई में खाना बना रही थीं। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से कच्ची दीवारें पूरी तरह भीगकर कमजोर हो गई थीं। जैसे ही दीवार और छत गिरी, दोनों महिलाएं मलबे में दब गईं। आसपास के लोगों ने हादसे की आवाज़ सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने शुरू किया राहत कार्य

ग्रामीणों ने बिना देर किए मलबा हटाना शुरू किया और दोनों महिलाओं को बाहर निकाला। दोनों को तुरंत भदोही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रंजना देवी को मृत घोषित कर दिया। घायल सरिता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

सुरियावां थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रंजना देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है।

गांव में छाया मातम, प्रशासन की अपील

इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। आसपास के ग्रामीण भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। प्रशासन ने बारिश के चलते लोगों से अपील की है कि जो मकान कच्चे या जर्जर हालत में हैं, वहां न रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News