National Film Awards: 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान, इन फिल्मों को मिला अवाॅर्ड
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में शुक्रवार शाम 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 की घोषणा की गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विजेताओं के नामों का ऐलान किया। इस साल ज्यूरी ने 22 भाषाओं की 115 से अधिक फिल्मों का अवलोकन किया और बेहतरीन फिल्मों को चयनित किया।
हिंदी फिल्मों का जलवा
हिंदी भाषा में ‘द फर्स्ट फिल्म’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, जिसे पियूष ठाकुर ने निर्देशित किया। वहीं, ‘गिद्ध द स्कैवेंजर’ को सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म का सम्मान प्राप्त हुआ है, इसका निर्देशन मनीष सैनी ने किया है।
गैर-फीचर श्रेणी में प्रभावशाली फिल्में
गैर-फीचर श्रेणी में ‘द साइलेंट एपिडेमिक’ को सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का खिताब मिला है, जिसका निर्देशन अक्षत गुप्ता ने किया है। यह फिल्म सड़क दुर्घटनाओं और नागरिक जागरूकता पर केंद्रित है। वहीं, ‘गॉड, वल्चर एंड ह्यूमन’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म घोषित किया गया, जिसका निर्देशन ऋषिराज अग्रवाल ने किया।
अन्य उल्लेखनीय विजेता
- ‘टाइमलेस तमिलनाडु’ (निर्देशक: कामाख्या नारायण सिंह) को सर्वश्रेष्ठ कला/संस्कृति फिल्म का पुरस्कार मिला।
- ‘मा बोउ मो गांव’ (उड़िया) को सर्वश्रेष्ठ बायोग्राफिकल फिल्म घोषित किया गया, जिसका निर्देशन संजीव प्रसार ने किया।
- सर्वश्रेष्ठ पटकथा का सम्मान ‘सनफ्लावर वॉज द फर्स्ट टू नोज’ (कन्नड़) को मिला।
- वॉयस ओवर/कथावाचन का पुरस्कार ‘द स्केयर्ड जैक - एक्सप्लोरिंग द ट्री ऑफ विशेज़’ (अंग्रेजी) को प्राप्त हुआ।
- फीचर श्रेणी में फिल्म ‘एनिमल’ को विशेष उल्लेख मिला है।
भाषाई श्रेणियों में पुरस्कार
- गारो भाषा: ‘रिमडोगिटांगा (Rapture)’
- तमिल: ‘पार्किंग’ (रामकुमार बालकृष्णन)
- पंजाबी: ‘गॉडडे गॉडडे चा’ (विजय कुमार अरोड़ा)
- उड़िया: ‘पुष्करा’ (शुभ्रांशु दास)
- कन्नड़: ‘कोंडेलू’
- मलयालम: ‘उलोझुक्कु’ (क्रिस्टो टॉमी)
तकनीकी श्रेणियों में भी सम्मान
- सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन: नंदू और प्रुधवी
- सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन: हर्षवर्धन (फिल्म: एनिमल)