बांग्लादेश संकट पर भारत का कड़ा एक्शनः घुसपैठ रोकने के लिए पूर्वोत्तर बार्डर पर 70000 BSF कर्मी किए तैनात, स्पेशल ऑपरेशन में पकड़े 11 बांग्लादेशी
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 12:46 PM (IST)
International Desk: भारत (India) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ लगती अपनी पूर्वोत्तर राज्यों की सीमा पर 70,000 BSF (सीमा सुरक्षा बल) कर्मियों को तैनात किया है। यह कदम बांग्लादेश से शरणार्थियों के संभावित प्रवेश को रोकने के लिए उठाया गया है, खासकर तब जब बांग्लादेश की अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित लोग भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। BSF के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि वे सीमा पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं। सीमा पर तैनात जवान किसी भी अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यदि कोई व्यक्ति या समूह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करता है, तो सैनिकों को बल का प्रयोग करने के लिए तैयार रखा गया है।
BSF ने सीमा पर तैनात बांग्लादेशी सुरक्षा बल BGB (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के साथ संचार चैनल खोले हैं, ताकि किसी भी प्रकार के गलतफहमी को दूर किया जा सके और दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनी रहे। 10 अगस्त को BSF ने मेघालय पुलिस के साथ मिलकर सात बांग्लादेशी नागरिकों और उनके दो भारतीय मददगारों को गिरफ्तार किया। इन्हें एक चेकपॉइंट पर पकड़ा गया था। पकड़े गए लोगों को संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस सारी स्थिति का मुख्य कारण बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का गिरना है। इसके बाद से ही सीमा पर इस प्रकार के घटनाओं में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति को भारतीय सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है।इस प्रकार, भारत ने बांग्लादेश से संभावित अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है, और BSF पूरी तरह से सतर्क है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को BSF ने गिरफ्तार किया है। BSF ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। BSF के एक प्रवक्ता के अनुसार, घुसपैठ करते हुए पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य पुलिस को सौंपा जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि, आपसी मुद्दों को सुलझाने के लिए बीएसएफ अपने समकक्ष बीजीबी के साथ लगातार संपर्क में है। विशेषकर, बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए नियमित बातचीत हो रही है।
BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा है कि, शनिवार को बीएसएफ के पूर्वी कमान प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने बांग्लादेश में मौजूदा हालात और आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दौरान के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक परिचालन सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। बयान में बताया कि, 11 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से घुसते समय सीमा पर पकड़ा गया है। इनमें से दो लोगों को पश्चिम बंगाल, दो लोगों को त्रिपुरा सीमा और सात लोगों को मेघालय सीमा से पकड़ा गया है।