बांग्लादेश ने देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को दी चेतावनी, अल्टीमेटम किया जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:27 PM (IST)
Dhaka: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सोमवार को वैध वीजा के बिना देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को 31 जनवरी तक वीजा हासिल करने के लिए कहा और चेतावनी दी कि ऐसा करने में विफल रहने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम ने कहा कि कई विदेशी नागरिक बिना वीजा के बांग्लादेश में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई लोग नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने ‘कानूनी कार्रवाइयों' से बचने और वीजा हासिल करने के लिए 31 जनवरी की समय सीमा तय की है।
ये भी पढ़ेंः- ट्रूडो के इस्तीफा देते ही ट्रंप का ऐलान- कनाडा को अमेरिका में मिलाना ही होगा, फिर दोहराया ऑफर
आलम ने राजधानी में केंद्रीय पासपोर्ट कार्यालय का दौरा करते समय यह टिप्पणी की। ‘प्रोथोम अलो अखबार' के मुताबिक, सलाहकार ने कहा कि बिना वैध वीजा के बांग्लादेश में रहने वाले किसी भी विदेशी को उनके देश भेज दिया जाएगा। आलम ने ऐसे किसी देश का नाम नहीं बताया जहां के नागरिक वैध वीजा के बिना रह रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि कई रोहिंग्या, जिन्हें म्यांमा के रखिन राज्य में उत्पीड़न से बचने के लिए बांग्लादेश में अस्थायी शरण दी गई थी, वे अवैध तरीकों से बांग्लादेशी पासपोर्ट हासिल करने में सफल रहे।