सांबा-मानसर रोड पर फंसे कश्मीर जाने वाले सात सौ ट्रक, चालक परेशान

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 08:28 PM (IST)

जम्मू: जम्मू -श्रीनगर नेशनल हाईवे आज पांचवे दिन भी बंद है। भारी हिमस्खलन के कारण हाईवे बंद है। ऐसे में श्रीनगर जाने वाले करीब सात सौ ट्रक सांबा मानसर रोड पर फंसे हुए हैं। पांच दिन हो जाने के कारण चालक अब परेशान हो गए हैं। पीने के पानी से लेकर खाने तक की किल्लत से उन्हें दोचार होना पड़ रहा है। ऐसे में सांबा पुलिस ने चालकों को पीने का पानी और आज राश्र उपलब्ध करवाया है।

पंजाब केसरी से बात करते हुए हरियाणा के दलबीर सिंह ने कहा, मैं ट्रक लेकर आगे भी कश्मीर जाता हूं। रास्ते बंद होते हैं। ऐसे में हम दो-तीन दिन का सामान साथ लेकर चलते हैं। पर आज पूरे पांच दिन हो गए हैं। खाना तो दूर हमारे पास पीने के लिए पानी भी नहीं है। ठंड भी पड़ रही है। गाड़ी में सोना कई बार रिस्की साबित होता है।


वहीं पंजाब के नरसिंह ने कहा कि वे लोग दिन-रात एक करके कश्मीर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करते हैं पर उनके लिए प्रशासन कभी कोई बंदोवस्त नहीं करता है। कभी किसी ने आकर नहीं पूछा कि रास्ते बंद होने पर हम कैसे गुजारा करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News