'मुझे Vlog बनाना नहीं आता पर...' टाइमपास के लिए 70 साल के अंकल ने बनाया व्लॉग, 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा लोगों ने Video

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 11:28 AM (IST)

Video Viral: सोशल मीडिया की चकाचौंध भरी दुनिया में जहां अक्सर चमक-धमक और भारी एडिटिंग वाले वीडियो चलते हैं वहीं उत्तर प्रदेश के एक बुजुर्ग ने अपनी मासूमियत और सादगी से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 70 साल के विकास कुमार ने जब अपना पहला व्लॉग (Vlog) रिकॉर्ड किया तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनकी यह छोटी सी कोशिश करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। यहां इस वायरल वीडियो और इसके पीछे की प्रेरणादायक कहानी दी गई है।

मुझे व्लॉग बनाना नहीं आता, पर कोशिश कर रहा हूं

वायरल हो रहे इस वीडियो में विकास कुमार बड़े ही सरल अंदाज में अपना परिचय देते हैं। वह कैमरे के सामने बिना किसी हिचकिचाहट के कहते हैं "मेरा नाम विकास कुमार है और मेरी उम्र 70 साल है। यह मेरे जीवन का पहला व्लॉग है और मुझे यह बनाना नहीं आता।" वीडियो में न कोई फिल्टर है और न ही कोई बनावटीपन। वह दर्शकों से सहयोग और प्रोत्साहन की अपील करते हैं ताकि वह आगे भी कुछ नया सीख सकें। विकास जी ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो सिर्फ अपना समय बिताने और कुछ नया आज़माने के लिए बनाया था लेकिन उनकी ईमानदारी ने इसे खास बना दिया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

 

डिजिटल दुनिया में मचाया तूफान

महज कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर फैल गया। अब तक इस वीडियो को 3 करोड़ (30 Million) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग न केवल इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं बल्कि इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। 70 की उम्र में तकनीक और मोबाइल कैमरे के साथ यह प्रयोग करना उन लोगों के लिए एक मिसाल है जो बढ़ती उम्र के साथ नई चीजें सीखना छोड़ देते हैं।

यह भी पढ़ें: YouTube New Feature: खुशखबरी! अब बिना कैमरे के सामने आए भी वीडियो बना पाएंगे क्रिएटर्स, जानें कैसे?

यूजर्स का मिला भरपूर प्यार

कमेंट सेक्शन में लोग विकास कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सीखने की कोई उम्र नहीं होती, अंकल ने आज यह साबित कर दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने इसे युवाओं के लिए सबक बताते हुए लिखा, आज के युवा जो जल्दी हार मान लेते हैं, उन्हें विकास जी के इस जज्बे से सीखना चाहिए। यह वीडियो इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि अगर मन में कुछ नया करने की चाह हो तो दुनिया का हर डिजिटल प्लेटफॉर्म आपके स्वागत के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News