केरल में रेस्टोरेंट में खाना खाने से 70 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती...होटल सील

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 07:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य केरल के त्रिशूर जिले में एक दिन पहले एक रेस्तरां में खाना खाने वाले लगभग 70 लोगों को कथित तौर पर विषाक्त भोजन के चलते बीमार पड़ने पर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मूननुपीडिका क्षेत्र में एक रेस्तरां में खाना खाने वाले 60 से 70 लोगों ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया।

अधिकारी ने कहा, "उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।" स्वास्थ्य अधिकारियों को संदेह है कि संबंधित लोग "कुझिमंथी" नामक व्यंजन के साथ दी जाने वाली मेयोनीज खाकर बीमार पड़े। कैपमंगलम थाने के एक अधिकारी ने कहा, “घटना के बाद अधिकारियों ने होटल को सील कर दिया है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News