महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6910 नए मामले, 147 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 11:44 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 6910 मामले आए और 147 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पूर्व में संक्रमण से 3509 लोगों की मौत तथा कोविड-19 के 2479 मामले भी जोड़े गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 7510 मरीज स्वस्थ हो गए। 

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि आंकड़ों में सुधार के तहत संक्रमण के 2479 मामले जोड़े गए हैं जबकि पूर्व में 3509 लोगों की मौत के मामले को भी इसमें शामिल किया गया है। सभी आंकड़ों के जुड़ने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 62,29,596 हो गई है। इसमें मंगलवार को आए 6910 मामले तथा जोड़े गए 2479 मामले भी शामिल हैं। संक्रमण से अब तक 1,30,753 लोगों की मौत हुई है। 

बयान के मुताबिक राज्य में अब तक 60,00,911 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं वहीं 94,593 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक कोविड-19 संबंधी 4,58,46,165 नमूनों की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1,97,267 नमूनों की जांच की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News