फडणवीस के शासन में हुआ 65 हजार करोड़ का घोटाला, जांच नहीं करेगी हमारी सरकार: जयंत पाटिल

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 05:59 PM (IST)

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री जयंत पाटिल ने शनिवार को आरोप लगाया कि फडनवीस की अगुवाई वाली राज्य सरकार के दौरान 65000 करोड़ रुपए के वित्तीय घोटाले हुए थे। पाटिल ने कहा कि सीएजी ने वित्तीय घोटालों पर भी ध्यान खींचा है। हमारी सरकार जांच नहीं करेगी लेकिन रिकॉर्ड में क्या है, हम इस पर ध्यान देंगे। पाटिल ने कहा कि इसी तरह, कैग की बातों पर ध्यान देना होगा। 

राकांपा नेता ने आगे कहा कि देवेंद्र फडनवीस ने राकांपा नेता अजीत पवार के साथ सरकार बनाई थी जिसका मतलब है कि पवार निर्दोष थे और फडनवीस को इसकी जानकारी थी। इसके बावजूद भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले पांच वर्षों में पवार के खिलाफ लगातार आरोप लगाए और एसीबी ने इसे साबित भी किया। पाटिल ने कहा कि इसके अलावा राज्य में बेमौसम बारिश से किसान प्रभावित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। शीतकालीन सत्र का शनिवार को आखिरी दिन था, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थी कि वर्तमान सरकार क्या निर्णय लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News