राम लला के लिए तमिलनाडु से आया 613 किलो का घंटा, बजाते ही चारों तरफ गूंज उठेगी 'ॐ' की ध्वनि

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। अनुमान है कि जनवरी 2024 तक यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला के मंदिर के लिए एक अनोखा घंटा भेंट किया गया है। 613 किलो के इस घंटे की आवाज 
10 किलोमीटर तक सुनाई देगी। इस घंटे को बजाते ही पूरा परिसर में 'ॐ' की ध्वनि गूंज उठेगी। 

PunjabKesari

यह विशेष घंटा तमिलनाडु की लीगल राइट काउंसिल की ओर से भेंट किया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध राजलक्ष्मी माडा रामरथ चला कर घंटे को लेकर अयोध्या पहुंच गई हैं। करीब 4555 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 18 लोगों के जत्थे ने 613 किलो के घंटे के साथ साथ भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान सहित भगवान गणेश की भी मूर्ति को ट्रस्ट के हवाले कर दी है। 

PunjabKesari

यह रथ यात्रा 17 सितंबर से चलकर 7 अक्टूबर को अयोध्या पहुंची। यह तमिलनाडु से अयोध्या के बीच में 10 राज्यों से होकर गुजरी। राज लक्ष्मी के मुताबिक जगह-जगह इस घंटे और भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और गणेश की मूर्ति का पूजन किया गया। बता दें कि तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी मांडा विश्व में दूसरी महिला हैं जिन्होंने 9.5 टन वजन खींचने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News