जम्मू-कश्मीर के 600 कर्मचारियों का रुका वेतन, शौचालय न बनाने पर हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में खुले में शौच के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए अपने घरों में शौचालय का निर्माण नहीं करने पर 600 से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है।

घरों में शौचालय निर्माण न होने पर रोका वेतन
शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ा के जिला विकास आयुक्त अंगरेज सिंह राणा ने पडेर के 616 सरकारी कर्मचारियों के घरों में शौचालय नहीं होने की रिपोर्ट मिलने पर यह आदेश जारी किया।

जम्मू-कश्मीर ने निजी घरेलू शौचालय (आईएचएचएल) निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इकाइयों के वेरिफिकेशन और जियो टैगिंग की दिशा में 71.95 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है।

जिला किश्तवाड़ ने इस संबंध में 57.23 प्रतिशत का लक्ष्य तय किया था। लद्दाख में लेह, कारगिल जिले, दक्षिण कश्मीर में शोपियां और श्रीनगर को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है। वहीं अप्रैस के अंत तक दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग और पुलवामा को ओडीएफ दर्जा मिलने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News