भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 10:52 PM (IST)

भुवनेश्वर/राउरकेलाः ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक और बस की टक्कर में दो महिलाओं समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे के. बलंग थाने के पास हुई। पश्चिमी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) ब्रृजेश कुमार राय ने पत्रकारों को बताया, ‘‘दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।''
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे हैं। घटनास्थल पर मौजूद के. बलंग थाने के उप-निरीक्षक बासुदेव बेहरा के अनुसार सड़क पर मरम्मत कार्य के कारण बस गलत दिशा में चल रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि बस में यात्री सवार थे और बस दुर्घटना के वक्त राउरकेला से कोइदा जा रही थी। डीआईजी ने कहा, ‘‘गंभीर रूप से घायल लोगों को राउरकेला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का कोइदा और लहुनीपाड़ा के स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज हो रहा है।''
विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘सुंदरगढ़ के के. बलंग के पास हाल में हुए हादसे में कई लोगों की जान जाने और घायल होने की खबर बेहद दुखद है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। साथ ही मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।''