बड़ा हादसा: रोपवे गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल होने वाला एक मालवाहक रोपवे टूट गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ, जब निर्माण सामग्री को ऊपर ले जाया जा रहा था। पंचमहल के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधात ने बताया कि अचानक रोपवे की रस्सी टूटने से यह दुर्घटना हुई। हादसे में 2 लिफ्ट ऑपरेटरों, 2 मजदूरों और 2 अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। पंचमहल के डीएम ने भी 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है, फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News