प्रदेश भर में बिजली गिरने से 6 की मौत, CM भजनलाल ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के निर्देश दिए

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 12:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए शुक्रवार शाम प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने से मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने घायलों को नियमानुसार समुचित सहायता एवं इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की सहायता आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग की ओर से जिला कलक्टरों के माध्यम से तथा एक-एक लाख रूपए की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि, ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र गिरदावरी करवाकर फसलों के खराबे का आकलन कराने के भी निर्देश दिए।

शुक्रवार शाम को बिजली गिरने से सवाई माधोपुर जिले में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो हो गया। इसी तरह दौसा जिले की लालसोट तहसील में बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु एवं जयपुर जिले की चाकसू तहसील में एक महिला की मृत्यु एवं एक के घायल होने की सूचना अब तक प्राप्त हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News