अभी कम नहीं हुआ कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में आए 16 हजार से ज्यादा केस...31 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में covid-19 के 16,103 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,35,02,429 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,199 पर पहुंच गई है।

 

आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि covid-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,143 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.27 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News