पुणे जिले में भोजन विषाक्तता के संदिग्ध मामले में 57 स्कूल बच्चे बीमार
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 12:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड तहसील में बृहस्पतिवार को भोजन विषाक्तता के संदिग्ध मामले में 57 स्कूली बच्चे बीमार हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया, ‘‘खेड के हुतात्मा राजगुरू स्कूल के इन बच्चों को फिलहाल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी की हालत स्थिर बनी हुई है और आवश्यक निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।'' एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान भात (पाका हुआ चावल) खाने के बाद बच्चों ने उल्टियां होने और पेट में दर्द की शिकायत की थी। उन्होंने बताया, ‘‘दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें चंदोली के ग्रामीण अस्पताल लाया गया, जहां उनकी इलाज हुआ।''