'मोदी बन गए हैं पेटीएम के प्रधानमंत्री'

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार की नोटबंदी की नीति के खिलाफ यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मोबाइल वालेट सेवा पेटीएम का प्रधानमंत्री बताया। प्रदर्शन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संसद की ओर मार्च किया । 

विकास मंत्री गोपाल राय ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा,Þ देश के लोगों ने आपको प्रधानमंत्री बनाया लेकिन आप पेटीएम के प्रधानमंत्री बन गए। यदि आपने देश के लोगों के लिए काम किया होता तो वे आपके साथ होते। नोट नहीं अब नियम बदलो, मोदीजी होश में आओ। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा,Þ राष्ट्रवाद के नाम पर देश को नहीं लूटो। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल लोगों का आह्वान किया था कि वे अपनी पुरानी मुद्रा को बदलने के बजाय सरकार को बदलें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News