गुजरात : राजकोट के सिविल अस्पताल में कोरोना विस्फोट, डॉक्टरों और नर्सों समेत 50 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के राजकोट में डॉक्टरों एवं नर्सों समेत सिविल अस्पताल के करीब 50 कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल के अधीक्षक आर एस त्रिवेदी ने बताया कि उनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है, इसलिए उनका घरों में आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मरीजों के संपर्क में आए अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी covid-19 से संक्रमित हो गए हैं।
अर्ध-चिकित्सा कर्मी, नर्स एवं डॉक्टर समेत करीब 50 लोग संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन अच्छी बात है कि कोई भी गंभीर हालत में नहीं है और उनें से ज्यादातर घरों में आइसोलेशम में हैं। गुरुवार को गुजरात में अब तक के सर्वाधिक 24,485 नए मामले सामने आए थे और संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख के पार चली गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1.29 लाख हो गई। उनमें 244 जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।