50% टैरिफ के बीच ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘शानदार इंसान’, US प्रेसिडेंट का खुलासा- पाकिस्तान को दी थी धमकी...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की स्थिति तब लगभग तय थी, जिसे उन्होंने रोकने में अहम भूमिका निभाई। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उन्हें ‘बेहतरीन इंसान’ बताया।

ट्रंप ने बताया कि तनाव के बीच उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की और स्थिति को समझा। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान से भी सीधे संपर्क किया और साफ कह दिया कि अगर वे भारत के साथ इस तनाव को जारी रखेंगे तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लड़ाई जारी रही तो परिणाम परमाणु युद्ध जैसी भयावह स्थिति होगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगभग पांच घंटे में कम हो गया था, लेकिन भविष्य में फिर से स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस दौरान कम से कम सात लड़ाकू विमान मारे गए थे, जो इस तनाव की गंभीरता को दर्शाता है।

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वे तनाव खत्म करें, वरना अमेरिका उनकी ओर से कड़े कदम उठाएगा, जिनमें व्यापार प्रतिबंध और टैरिफ भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैंने दोनों देशों को कहा कि यह तनाव खत्म करो, नहीं तो समझौता बंद।”

यह बयान उस समय आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के वर्षों में कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ा है, खासकर जुलाई में पहलगाम हमले के बाद। हालांकि, भारत सरकार ने पहले भी साफ किया है कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम में ट्रंप प्रशासन की कोई भूमिका नहीं थी। ट्रंप का यह दावा एक बार फिर वैश्विक स्तर पर भारत-पाकिस्तान संबंधों और अमेरिका की मध्यस्थता को लेकर चर्चा का विषय बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News