पार्किंग में कार के नीचे कुचलने से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, नाजुक दिल वाले ना देखें VIDEO

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र के नासिक के CIDCO इलाके में एक 5 साल के बच्चे की SUV की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह एक रिहायशी सोसायटी की पार्किंग में हुआ, जब बच्चा अपने पिता के साथ सुबह की सैर पर जाने की तैयारी कर रहा था।

कैसे हुआ हादसा?
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक काली SUV पार्किंग में दाखिल होती है। कुछ सेकंड बाद बच्चा दौड़ते हुए अपने पिता के पास से गुजरता है, जो उसे सावधान करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बच्चा गाड़ी के ठीक सामने आकर अचानक रुकने की कोशिश करता है, तभी पैर फिसलने से वह गिर जाता है। इसके तुरंत बाद SUV उसे कुचल देती है, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की पूरी जांच की जा रही है। यह हादसा परिवार और स्थानीय लोगों के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News