नशेड़ी ने 7 साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत, पुलिस से बोला- बस यूं ही मार डाला

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: UP के बागपत जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां के थाना दोघट क्षेत्र में सात वर्षीय बच्चे की कैंची घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि बच्चे की पहचान अफजाल के रूप में हुई है, जो बृहस्पतिवार सुबह से लापता था।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी सावेज (19) की गिरफ्तारी के बाद आदमपुर गांव में जंगल से सटे गन्ने के खेत से अफजाल का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अफजाल को आखिरी बार बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे सावेज के साथ देखा गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब अफजाल घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने उसकी तलाश शुरू की और इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
PunjabKesari
आरोपी ने कबूला जुर्म
थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि परिवार ने सावेज पर उनके बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाया। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली। अधिकारी ने बताया कि शव को गन्ने के खेत से बरामद किया गया और अपराध में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर ली गई।
PunjabKesari
नशे का आदी था आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है। पुलिस ने बताया कि हत्या के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उसने कथित तौर पर कबूल किया कि ‘‘बस यूं ही'' मार डाला। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News