आम आदमी के झाड़ू को GST का झटका, 5 फीसदी लगेगा टैक्स

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 07:48 AM (IST)

नई दिल्ली: अब तक कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में वैट से मुक्त झाड़ू के बुरे दिन आने वाले हैं। वह इसलिए कि 1 जुलाई से झाड़ू पर 5 प्रतिशत जी.एस.टी. लगने जा रहा है। संयोगवश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है, सो आप नेताओं ने सरकार द्वारा झाड़ू को जी.एस.टी. के दायरे में लाने पर विरोध जताया है। आप की ट्रेड विंग ने इसे हाऊस होल्ड इंडस्ट्री और स्वच्छ भारत अभियान के लिए झटका बताया है।

आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल और संयोजक बृजेश गोयल ने कहा कि वित्त मंत्रालय के इस फैसले से झाड़ू कारोबारियों में भारी निराशा है। उनका कहना है कि न केवल अब उन पर टैक्स की मार पड़ेगी बल्कि कागजी उलझनों का भी बोझ बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News