सड़क पर बिछी लाशें... हर तरफ फैला खून ही खून, भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के हुबली जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना इंगलाहल्ली क्रॉस के पास उस समय हुई जब एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक सभी शिवमोग्गा जिले के सागर क्षेत्र से थे और बागलकोट की ओर होटल व्यवसाय से जुड़े काम के सिलसिले में जा रहे थे। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान श्वेता (29), अंजलि (26), संदीप (26), विट्ठल (55) और शशिकला (40) के रूप में हुई है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।