कोयला खदान में विस्फोट से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल, दो दिन का शोक घोषित

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 09:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : स्पेन के उत्तरी हिस्से में सोमवार को एक कोयला खदान में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। यह हादसा ऑस्टुरियस के डेगाना क्षेत्र की सेरेडो कोयला खदान में हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट के मुताबिक, खदान में इस्तेमाल की जाने वाली एक मशीन में खराबी आ गई, जिससे यह बड़ा धमाका हुआ। जैसे ही घटना की सूचना मिली, बचाव दल, अग्निशमन टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

घायलों का इलाज जारी

घायलों में से दो को इलाज के लिए पास के क्षेत्र कैस्टिला वाई लियोन के पोनफेराडा शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक अन्य घायल को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे ऑस्टुरियस के कैंगास डेल नार्सिया अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से दो को हेलीकॉप्टर से और दो को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।

दो दिन का शोक घोषित

ऑस्टुरियस के क्षेत्रीय अध्यक्ष एड्रियन बारबोन ने इस हादसे को "विनाशकारी दिन" बताते हुए दो दिन के शोक की घोषणा की है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर भी भेजे गए हैं।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और बचाव कार्य में जुटी टीमों को धन्यवाद देता हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News