सड़क हादसे में नेपाल के 5 नागरिकों की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे यात्री

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 10:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को एक हादसा हुआ, जिसमें नेपाल के पांच नागरिकों की मौत हो गई। ये सभी लोग प्रयागराज से महाकुंभ मेला में भाग लेकर लौट रहे थे। हादसा मधुबनी चार-लेन बाईपास पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक पर स्टंट कर रहे युवक से बचने के लिए कार का रुख मोड़ लिया, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी पांच बार पलटी। दुर्घटना के दृश्य में गाड़ी पूरी तरह से कुचली हुई थी और उसकी खिड़कियां भी टूट गई थीं। गाड़ी का एक पहिया टूटकर अंदर की ओर घुस गया और अंदर खून के धब्बे भी दिखे। गाड़ी में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान आर्चना ठाकुर, इंदु देवी, मंतरनी देवी, बाल कृष्ण झा और ड्राइवर के रूप में हुई है। घायलों में मनोहर ठाकुर, सृष्टि ठाकुर, कमनी झा और देवतारन देवी शामिल हैं। सभी लोग नेपाल के रहने वाले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को डरावना बताया और कहा कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था। कुछ लोग बाइक पर स्टंट कर रहे थे, जिससे एसयूवी चालक ने उन्हें बचाने के लिए गाड़ी का रुख मोड़ा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, गाड़ी के एयरबैग नहीं खुले, जिससे घायलों को और अधिक चोटें आईं और गाड़ी को भी ज्यादा नुकसान हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य को गाड़ी से निकाला गया और नजदीकी अस्पताल भेजा गया। उन्हें श्री कृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (SKMCH) में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हम नेपाल सरकार को इस घटना की जानकारी दे चुके हैं और पीड़ितों के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News