देहरादून में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, 4 की हालत नाजुक

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 10:57 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रदेश के आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार देहरादून के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के पथरिया पीर इलाके में कुछ लोगों ने देसी शराब पी थी, जिसके कारण आकाश (22 वर्ष), सुरेंद्र (38 वर्ष), इंदर उर्फ गुड्डु (35 वर्ष), राजेंद्र (45 वर्ष) और शरन की मौत हो गई। ये सभी लोग पथरिया पीर देहरादून के निवासी थे। जिस स्थान पर यह घटना घटी वहां से मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी के आवास महज कुछ दूरी पर है।

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जोशी के आवास का घेराव किया। स्थानीय लोगों ने बाहरी लोगों पर इलाके में अवैध शराब की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद स्थानीय विधायक जोशी समेत जिला प्रशासन तथा पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया सुबह के तीन बजे के करीब कुछ बाहरी लोग इलाके में शराब की आपूर्ति करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News