Greater Noida में दर्दनाक हादसा: पार्क के फव्वारे में डूबकर 5 साल के मासूम की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 08:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। सेक्टर पी-3 के डी ब्लॉक स्थित एक पार्क में फव्वारे में डूबकर 5 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
फव्वारे में मिला मृत बच्चा
मृत बच्चे की पहचान पृथ्वी के रूप में हुई है जो मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार पृथ्वी अपने माता-पिता सुभाष और रुचि के साथ डी ब्लॉक में रहता था। दोनों धोबी का काम करते हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना के समय पृथ्वी के माता-पिता काम में व्यस्त थे तभी बच्चा पार्क में खेलते-खेलते फव्वारे के पास भटक गया। जब काफी देर तक बच्चा नहीं दिखा तो दंपति ने उसे खोजना शुरू किया। इस दौरान बच्चे को फव्वारे में मुंह के बल तैरता हुआ पाया गया।
जीएनआईडीए ने शुरू की जांच
बच्चे को फव्वारे में देखकर माता-पिता ने उसे तुरंत बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने इस दुखद घटना पर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घटना की जांच शुरू कर दी है। जीएनआईडीए की विशेष अधिकारी गुंजा सिंह ने कहा, "यह घटना बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।"
हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। सेक्टर वासियों का कहना है कि पार्क में सुरक्षा का घोर अभाव है। उनका आरोप है कि पार्क में जल भराव एक आम समस्या है और बारिश से पूरे सेक्टर में पानी भर जाता है। इसी कारण इस बंद पड़े फव्वारे में भी पानी भर गया था। लोगों का कहना है कि वे कई बार प्राधिकरण से फव्वारे की स्थिति और जल भराव के बारे में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस घटना से स्थानीय लोगों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर का माहौल भी है।