Jaipur Accident: खाटू श्याम दर्शन को निकला था परिवार, घर लौटीं पांच अर्थियां, डरावना नज़ारा देख पूरा शहर रो पड़ा

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक खुशहाल परिवार में उस समय मातम छा गया जब घर से एक साथ 5 अर्थियां उठीं, यह परिवार हंसी खुशी से राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था, लेकिन सभी की घर वापसी अर्थियों के रूप में होगी—यह किसी बुरे सपने जैसा लगता है। मगर लखनऊ के बालागंज इलाके के लोगों ने रविवार को यही मंजर देखा, जिसने पूरे मोहल्ले को सन्न कर दिया। सोमवार को जब एक साथ पांच अर्थियां उठीं, तो हर आंख नम थी और हर दिल भारी।

 जयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से खाटू श्याम मंदिर दर्शन को निकले इस परिवार का जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पूरे परिवार ने दम तोड़ दिया।

कौन-कौन थे इस हादसे का शिकार?
अभिषेक सिंह (35) – एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर

प्रियांशी सिंह (30) – बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक

सत्य प्रकाश सिंह (60) – अभिषेक के पिता

रामा देवी (55) – अभिषेक की मां

6 महीने की बेटी "श्री" – जिसका नामकरण भी अभी नहीं हुआ था

एक साथ उठीं पांच अर्थियां
जब सोमवार को शव लखनऊ पहुंचे और एक ही घर से एक साथ पांच अर्थियां उठीं, तो हर किसी का कलेजा कांप गया। पड़ोसी और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाला पल था — जब सफेद कफन में लिपटी 6 महीने की मासूम "श्री" की अंतिम यात्रा निकली।

 अंतिम संस्कार  
अभिषेक के भाई हिमांशु ने अपने कांपते हाथों से अपने भाई, भाभी, माता-पिता को मुखाग्नि दी। वहीं नन्ही श्री को, मां की चिता के पास, मामा और ताऊ ने नम आंखों से दफन किया। मां और बेटी को एक-दूसरे से दूर न रखा गया, मगर इस बार उनका साथ अग्नि में था। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि वाहन तेज रफ्तार में था और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। यह हादसा इतना तेज और अचानक हुआ कि परिवार को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News