दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,506 नए मामले, 20 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 06:08 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,506 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस दौरान 20 लोगों ने इस जानलेवा बीमारी से दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं। वहीं, दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गई।
PunjabKesari
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 5,100 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीजों का इलाज चल रहा है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में दिल्ली में कुल 90,202 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 52,477 RT-PCR और 37,724 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 15,165,413 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,98,179 टेस्ट किए गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News