जम्मू-कश्मीर में 5,500 हेक्टेयर उच्च घनत्व वाले रोपणकार्य योजना को मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 11:56 AM (IST)

जम्मू,: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बागवानी क्षेत्र में घने बागानों को लगाने की एक मेगा योजना को मंजूरी दी, जो कि मार्च 2021 से अगले छह वर्षो में उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों के कुल 5,500 हेक्टेयर क्षेत्र में तैयार किए जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उप राज्यपाल, मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ लिमिटेड (नाफेड) के सहयोग से बनने वाली इस योजना को मंजूरी दी।

 

उन्होंने कहा कि यह कदम बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने और किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में प्रभावी होगा। प्रवक्ता ने कहा, "मार्च 2021 से मार्च 2026 तक छह साल के लिए उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों के 5,500 हेक्टेयर के अनुमानित क्षेत्रफल में किसान केंद्रित यह योजना लागू की जाएगी। इसमें सेब, अखरोट, बादाम, चेरी, लीची, और जैतून बादि के बागान लगाए जाएंगे।" उन्होंने कहा कि इस योजना को नाफेड के समर्थन से लागू किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News