केरल में कोरोना के सामने आए 5,427 नए मामले, संक्रमण से 92 लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 08:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में रविवार को कोविड-19 के 5427 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,68,990 हो गई। राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। शनिवार को इस दक्षिणी राज्य में कोविड-19 के 6757 मामले सामने आये थे। राज्य में नये मामले में गिरावट जारी है।

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में संक्रमण से 92 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 64,145 हो गई है। इनमें से कोविड-19 से मौत के कुछ मामले पहले के हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हुई तथा 39 लोगों ने पिछले कुछ दिनों में दम तोड़ा था, लेकिन दस्तावेज देरी से प्राप्त होने के कारण इन मामलों को दर्ज नहीं किया जा सका था।

केंद्र के नए दिशानिर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद अपील के आधार पर 44 और मौत के मामलों को कोविड-19 से हुई मृत्यु के मामलों में शामिल किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को राज्य में 14334 कोविड-19 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 63,38,031 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 66,018 उपचाराधीन मरीज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News