अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा PAK, घुसपैठ करने की फिराक में 450 आतंकी

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के साथ शांति वार्ता करने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हे। अमरनाथ यात्रा के दौरान दहशत पैदा करने के लिए पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंकियों का घुसपैठ करवाना चाहता है। खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल के करीब 10 लॉन्चिंग पैड पर 450 से ज़्यादा आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की ताक में है। पाक सेना और ISI ने इन आतंकियों को ट्रेनिंग दी है। 
PunjabKesari
आतंकियों को दी जा रही ट्रेनिंग
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार लॉन्चिंग पैड पर मौजूद 450 आतंकियों में से सबसे ज्यादा आतंकी जैश ए मोहम्मद के हैं। आईएसआई इस समय जैश के आतंकियों पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पीओके के बोई, मदारपुर, फगोश और देवलियां के ट्रेनिंग कैंप में लश्कर के फिदायीन आतंकियों को खास ट्रेनिंग दी जा रही है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडरशोपियां में सुरक्षा बलों पर हमले करने की प्लानिंग बना रहे हैं। खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इतनी बड़ी संख्या में आतंकियों को फिर से देखा जाना यह बताता है कि एक लॉन्चिंग पैड पर आतंकी एक्टिव हो गए हैं।
PunjabKesari
जम्मू में सुरक्षा की समीक्षा करने पहुंचे राजनाथ 
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वह राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्य एवं केंद्र विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस दौरान यह भी विचार किया जाएगा कि क्या मौजूदा समय में संघर्षविराम की स्थिति को ईद के बाद भी विस्तृत किया जाए या नहीं। राजनाथ सिंह अपने इस प्रवास के दौरान अमरनाथ यात्रा के लिए स्रुक्षा की समीक्षा भी करेंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News