Jio Diwali Offer: दिवाली पर 44 करोड़ जियो ग्राहकों की हुई मौज, फ्री फूड सर्विस समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 11:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क: फेस्टिव सीजन शुरु हो चुका है और लोगों को लुभाने के लिए हर जगह कई सारे छूट और ऑफर मिल रहे हैं। फिर चाहे वो किसी दुकान में हो या मॉल में। इसी दौरान रिलायंस जियो ने देश भर के 44 करोड़ लोगों को लुभाने के लिए ऑफर के साथ एक नया प्लान पेश किया है। टेलीकॉम कंपनी ने एक नया 866 रुपये का प्लान पेश किया है जो फूड डिलीवरी सब्सक्रिप्शन को बंडल करता है। कंपनी का दावा है कि यह पहली बार है जब बंडल्ड टेल्को प्रीपेड प्लान के जरिए यूजर्स को स्विगी सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।
दरअसल, बुधवार को जियो ने स्विगी के साथ मिल के स्विगी-वन-लाइट सब्सक्रिप्शन वाले एक नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। इस रिचार्ज योजना को लेने वाले ग्राहकों को स्विगी की फ्री फूड डिलीवरी सर्विस की तीन महीने के लिए सब्सक्रिप्शन मिलेगी और साथ ही इंस्टामार्ट जैसे फूड प्लेटफॉर्म पर मुफ्त डिलीवरी और हर ऑर्डर पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
आइये जानते हैं इसके फायदे के बारे में:
- 866 रुपये के प्लान के साथ दिए जाने वाले स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन
- ₹149 से अधिक के खाने के ऑर्डर पर 10 मुफ्त होम डिलीवरी
- ₹199 से ऊपर के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 मुफ्त होम डिलीवरी
- भोजन और इंस्टामार्ट ऑर्डर पर कोई सर्ज शुल्क नहीं
- नियमित ऑफर के अलावा 20K+ फूड डिलीवरी रेस्तरां पर 30% तक की अतिरिक्त छूट
- ₹60 से अधिक की जिनी डिलीवरी पर 10% की छूट
- इसके साथ ही जियो ने बताया कि इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोज 2 gb डेटा मिलेगा, जिस की वैधता 84 दिनों की होगी।
रिलायंस जियो का 866 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 866 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ, जियो वेलकम ऑफर में 5G डेटा को भी पा सकेंगे। इस योजना में एडिशनल लाभ के रूप में 3 महीने का स्विगी-वन-लाइट सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।