Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा झटका, महंगा हुआ ये पॉपुलर प्लान
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 02:56 PM (IST)
नई दिल्ली: Jio ने अपने पोस्टपेड प्लान की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के अनुसार, यह नया प्लान 23 जनवरी से लागू होगा। Jio ने इससे पहले भी जुलाई 2024 में अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान को महंगा किया था और कुछ प्लान को बंद भी कर दिया था। अब कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 199 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें:
IIT वाले बाबा अभय सिंह को लेकर उनके स्कूल संचालक ने किया बड़ा खुलासा
डेब्यू मैच में मचाया तहलका, 5 रन देकर लिए 5 विकेट... भारत ने 2.5 ओवर में जीता मैच
15 मिनट तक नहीं खुला एंबुलेंस का दरवाजा, मरीज ने अंदर ही तोड़ दिया दम
100 रुपए महंगा हुआ पोस्टपेड प्लान
Jio के 199 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत अब 299 रुपए हो गई है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 25GB हाई स्पीड डेटा, डेली 100 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। नए प्लान के तहत, इन सभी बेनिफिट्स के लिए अब यूजर्स को 100 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
349 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान
Jio का 349 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान नए यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में पूरे भारत में फ्री कॉलिंग, 30GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS और नेशनल रोमिंग का लाभ भी मिलेगा।
Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान
Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान 449 रुपए का है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 75GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसमें एक प्राइमरी नंबर के साथ तीन अन्य नंबर जोड़े जा सकते हैं। हालांकि, हर सेकेंडरी नंबर के लिए यूजर्स को 150 रुपए अतिरिक्त खर्च करना होगा। साथ ही, हर सेकेंडरी नंबर को 5GB का अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इस बदलाव के बाद, Jio के यूजर्स को अब अधिक कीमत पर इन सभी बेनिफिट्स का फायदा मिलेगा।