Jio यूजर्स की मौज ही मौज, करोड़ों यूजर्स को 2 साल तक मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 08:48 PM (IST)
नेशनल डेस्क: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए साल के दूसरे सप्ताह में बड़ा ऑफर पेश किया है। जियो, जो कि देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है, अब अपने जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम का दो साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देने जा रही है। इसका मतलब है कि यदि आप जियो एयर फाइबर या जियो फाइबर यूजर हैं, तो आप अगले 24 महीने तक यूट्यूब पर बिना किसी विज्ञापन के वीडियो देख सकेंगे।
ऑफर में क्या मिलेगा?
भारत में यूट्यूब प्रीमियम की कीमत ₹149 प्रति माह है, लेकिन जियो अपने यूजर्स को यह मुफ्त में दे रहा है। जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर के यूजर्स 11 जनवरी 2025 से इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। इसके तहत यूजर्स यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो देख पाएंगे और वीडियो ऑफलाइन मोड में भी देख सकते हैं, यानी जब इंटरनेट नहीं होगा तब भी डाउनलोड किए गए वीडियो देख सकते हैं।
कैसे मिलेगा ऑफर?
यह ऑफर कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ ही उपलब्ध होगा। यदि आप यूट्यूब पर ऐड-फ्री कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपको जियो एयर फाइबर या जियो फाइबर का एक विशेष प्लान खरीदना होगा। यह प्लान्स हैं:
- ₹888
- ₹1199
- ₹1499
- ₹2499
- ₹3499
जियो ने इस नए ऑफर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट कर यूजर्स को इसकी जानकारी दी है।