सैनिकों को मुकेश अंबानी का खास तोहफा: JIO ने सियाचिन ग्लेशियर पर शुरू की 5G सर्विस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क। रिलायंस जियो देशभर में अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। अब जियो ने एक नया इतिहास रच दिया है। दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर जियो ने अपना पहला 5G टावर लगा दिया है। यह जानकारी भारतीय सेना की 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की है।

सियाचिन पर 5G सेवा की शुरुआत

15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले जियो ने सियाचिन ग्लेशियर पर 4G और 5G सेवा शुरू की। इस पहल को भारतीय सेना के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है। सियाचिन ग्लेशियर पर 5G सेवा उपलब्ध कराने वाला जियो पहला ऑपरेटर बन गया है।

 

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश लेखक Neil Gaiman पर लगे नए यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप: रिपोर्ट

 

कठिन परिस्थितियों में टावर लगाना बड़ी चुनौती

सियाचिन ग्लेशियर पर टावर लगाना बेहद मुश्किल काम था। यहां तापमान -50°C तक गिर जाता है और ठंडी हवाओं के साथ बर्फीले तूफान आम हैं लेकिन जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए उत्तरी ग्लेशियर में यह टावर स्थापित कर दिया।

PunjabKesari

 

 

जियो का यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम का तोहफा

जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी दी है। अब JioFiber और JioAirFiber यूजर्स को दो साल का फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

PunjabKesari

 

किन प्लान्स में मिलेगा फ्री यूट्यूब प्रीमियम?

जियो के कई पोस्टपेड प्लान्स में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इन प्लान्स की जानकारी इस प्रकार है:

➤ ₹888
➤ ₹1,199
➤ ₹1,499
➤ ₹2,499
➤ ₹3,499

इन प्लान्स के साथ यूजर्स यूट्यूब पर बिना किसी ऐड के वीडियो देख सकेंगे।

जियो की उपलब्धि

अंत में बता दें कि जियो ने न केवल सियाचिन जैसे कठिन इलाके में 5G सेवा उपलब्ध कराई बल्कि अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स भी पेश किए हैं। यह कदम देश की सेना और नागरिकों दोनों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News