corona: देश में 9वीं मौत, बंगाल में 55 साल के शख्स की गई जान...400 से ज्यादा संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 04:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित 75 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 400 के पार हो गई है जबकि 9 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से 9वीं मौत पश्चिम बंगाल में हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना के 415 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि संक्रमितों में 349 मरीज भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देशभर में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है और 24 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और लद्दाख में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, गुजरात और पंजाब एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना से सोमवार को एक और मौत हो गई। फिलीपीन से एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना था लेकिन इलाज के दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और वह ठीक था।

PunjabKesari

10 से ज्यादा राज्य पूरी तरह बंद
दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है।

PunjabKesari

मेट्रो-रेलवे-बस स्टेशन बंद
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी तरह की पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, 31 मार्च तक माल गाड़ियां चलेंगी। वहीं डीएमआरसी के मुताबिक सोमवार को सभी लाइनों में मेट्रो सुबह 6 बजे से 8 बजे तक 20 मिनट के अंतराल से चलेगी। इस दौरान सिर्फ हॉस्पिटल, फायर ब्रिगेड, इलेक्ट्रिसिटी और पुलिस जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मेट्रो में यात्रा करने दी जाएगी। इन लोगों को आईडी कार्ड दिखाने पर ही मेट्रो स्टेशन में एंट्री मिलेगी। वहीं सोमवार को ही सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आम लोग मेट्रो में यात्रा कर पाएंगे। इस दौरान मेट्रो में एंट्री करने के लिए आईडी कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद यानी सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक कोई मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

PunjabKesari

35 हजार लोगों पर नजर
कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में ऐसे 35 हजार लोगों की पहचान की गई है, जो 1 मार्च को 2020 के बाद विदेश लौटे हैं और दिल्ली में रह रहे हैं, इन सबका 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना सुनिश्चित किया जाएगा। इन लोगों के संपर्क में भी जो लोग आए, उन्हें भी 14 दिन तक घर में रहना होगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News