अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर ठंड से जमकर 4 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री ने राजदूतों से मांगी रिपोर्ट
punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिका-कनाडा सीमा पर चार भारतीय नागरिकों के एक परिवार की ठंड से मृत्यु के बाद दुख जताया और अमेरिका और कनाडा में भारतीय राजदूतों को निर्देश दिया को स्थिति पर तत्काल कदम उठायें। प्राधिकारियों का मानना है कि उक्त परिवार इस ठंड की चपेट में उस समय आया जब उसने एक बर्फीले तूफ़ान से वहां से गुजरने का एक असफल प्रयास किया।
मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि एमर्सन के नजदीक कनाडा-अमेरिका सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को चार शव मिले, जिनमें दो शव वयस्कों के, एक किशोर का और एक नवजात शिशु का है।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘इस खबर से स्तब्ध हूं कि कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित 4 भारतीय नागरिकों की जान चली गई है। अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से स्थिति पर तत्काल कदम उठाने को कहा है।'' अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, नॉर्थ डकोटा में यूएस बॉर्डर पेट्रोल (यूएसबीपी) के अधिकारियों ने बुधवार को कनाडा की सीमा के दक्षिण में 15 यात्रियों वाली एक वैन को रोका।
Shocked by the report that 4 Indian nationals, including an infant have lost their lives at the Canada-US border. Have asked our Ambassadors in the US and Canada to urgently respond to the situation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 21, 2022
मिनेसोटा जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने बृहस्पतिवार देर दोपहर एक विज्ञप्ति जारी की और कहा कि चालक की पहचान फ्लोरिडा के 47 वर्षीय स्टीव शैंड के रूप में हुई है, जिसे इस घटना के सिलसिले में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। न्याय विभाग ने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह भी पता चला है कि दो भारतीय नागरिक बिना दस्तावेज के थे।
अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है कि कानून प्रवर्तन को यात्री वैन के पिछले हिस्से से प्लास्टिक के कप, बोतलबंद पानी, बोतलबंद जूस और अन्य खाने की चीजें मिलीं। कानून प्रवर्तन एजेंसी को पेय पदार्थ और खाने की चीजों की 18 जनवरी, 2022 तिथि की रसीदें और वैन के लिए शैंड के नाम पर किराये के समझौते की रसीदें भी मिलीं, जिसमें वापसी की तारीख 20 जनवरी, 2022 के लिए सूचीबद्ध थी।