महाराष्ट्र : कोविड-19 के 4,255 नये मामले, उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 20 हज़ार के पार
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 08:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,255 नये मामले दर्ज किये जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में 12 फरवरी के बाद से एक दिन में आये यह सर्वाधिक मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 20,634 उपचाराधीन मरीज़ हैं।
Maharashtra reports 4,255 new COVID19 cases today; Active cases rise to 20,634 pic.twitter.com/pbumBcIJms
— ANI (@ANI) June 16, 2022
12 फरवरी को, राज्य ने 4,359 कोविड-19 के मामले दर्ज किए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के दो और मामले सामने आए। नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनईईआरआई) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर में बी.ए.5 स्वरूप के दो मरीज़ पाए गए। दोनों मरीज़ों में से एक 29 वर्षीय पुरुष हैं, जबकि दूसरी 54 वर्षीय महिला हैं। उन्होंने क्रमशः छह और नौ जून को कोविड-19 की जांच करवायी थी।
बयान के मुताबिक, ''दोनों मरीज़ों का टीकाकरण किया गया है। वह गृह एकांतवास में ठीक हो गये। इसके साथ ही राज्य में बी.ए.4 और बी.ए.5 के कुल मामले 19 तक पहुंच गये।'' विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में राज्य में कोविड-19 के 2,879 मरीज़ संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिससे संक्रमण मुक्त मरीज़ों की संख्या 77,55,183 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा, राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 97.87 फीसदी है। भाषा
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति

Jyeshta Purnima पर इन चीजों के दान से आएगी सुख- समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की भी कृपा

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!