नवनिर्वाचित 394 सांसदों के पास स्नातक की डिग्री

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 09:40 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा में नव-निर्वाचित 394 सांसद कम से कम स्नातक स्तर तक पढ़े-लिखे हैं। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च नामक एक थिंक-टैंक से यह जानकारी मिली है। 17वीं लोकसभा के 27 फीसदी सांसद 12वीं तक पढ़े हैं। वहीं 16वीं लोकसभा के 20 फीसदी सांसद 12वीं तक पढ़े थे। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार नव-निर्वाचित सांसदों में 43 फीसदी सांसदों के पास स्नातक डिग्री है।

25 फीसदी सांसदों के पास परास्नातक डिग्री है और चार फीसदी सांसदों के पास पीएचडी की डिग्री है। 1996 से कम से कम 75 फीसदी लोकसभा सदस्यों के पास स्नातक की डिग्री रही है। पिछले तीन दशक में ऐसा पहली बार है जब किसी एक पार्टी को आम चुनाव में एक के बाद एक लगातार दो बार पूर्ण बहुमत मिल रहा हो। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News