मुंबई में अब तक 3716 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, जवानों की रिकवरी दर 80 फीसदी के पार

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना वायरस का कहर निरंतर जारी है और पिछले 24 घंटों में 102 और जवानों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 13,716 हो गई तथा एक और की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 139 पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह है कि जवानों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80 फीसदी के पार हो गई है। महाराष्ट्र पुलिस के आज जारी आंकड़ों के अनुसार बल के अब तक हुए कुल कोरोना संक्रमित में 1426 अधिकारी और 12,260 जवान हैं।

 

बल के कुल संक्रमितों में से 11,049 ने कोरोना को शिकस्त दे दी है। कोरोना को मात देने वालों में 1110 अधिकारी और 9939 कर्मी हैं। यानि कोरोना मरीज पुलिसकर्मियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.55 फीसदी पहुंच गई है। कुल सक्रिय 2528 मामलों में 331 अधिकारी और 2297 जवान हैं। पुलिस बल के अब तक 139 कर्मियों की कोरोना से जान जा चुकी है जिनमें 15 अधिकारी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News