दिल्ली में कोविड-19 के 357 नए मामले, संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत रही

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 357 नए मामले आए और संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। संक्रमण के नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,06,311 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,208 है। विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में कोविड-19 के लिए 19,478 नमूनों की जांच की गयी। दिल्ली में शनिवार को 2.02 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 445 मामले आए थे।

दिल्ली में इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 28,867 मामले आए थे। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,624 हो गयी है, जबकि शनिवार को 1,641 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे थे। 1,205 मरीज घर पर पृथक वास में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 368 निषिद्ध क्षेत्र हें। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 9,595 बिस्तर हैं तथा 82 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News