Gold-Silver Rate: आम जनता के लिए खुशखबरी, सोना और चांदी होगी सस्ती! भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 07:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सोने और चांदी के आधार आयात मूल्य में कटौती की है। इस कदम से न केवल घरेलू बाजार में कीमतों पर नियंत्रण रहेगा, बल्कि आम लोगों को भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का लाभ मिलेगा।

आयात मूल्य में कटौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सोने और चांदी के आधार आयात मूल्य में कमी करने का निर्णय लिया है। सरकार ने सोने के आधार आयात मूल्य में 42 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी के आधार आयात मूल्य में 107 डॉलर प्रति किलोग्राम की कटौती की है। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

क्या है आधार आयात मूल्य?
आधार आयात मूल्य (Base Import Price) वह मूल्य होता है जिसका उपयोग आयातित वस्तुओं पर सीमा शुल्क (Custom Duty) की गणना के लिए किया जाता है। सरकार हर 15 दिनों में इस मूल्य को अपडेट करती है। जब आधार मूल्य में कटौती की जाती है, तो आयातकों पर कर का बोझ घटता है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतों को स्थिर बनाए रखने में मदद मिलती है।

भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश
भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश है। भारतीय उपभोक्ता आभूषण और निवेश दोनों के लिए सोने की खरीदारी करना पसंद करते हैं। ऐसे में आधार मूल्य में की गई यह कमी सोने के आयात को सस्ता बनाएगी और इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar