corona virus: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3116 नए मामले , 47 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,116 नए मामले सामने आए, जो पिछले 676 दिनों में संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,90,991 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 38,069 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह 8 बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, गत 24 घंटे के दौरान 47 और मरीजों की मौत होने से देश में covid-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,850 हो गई है।

 

आंकड़ों के अनुसार, कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 0.09 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर covid-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है तथा यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,490 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,24,37,072 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.20 प्रतिशत है। इस बीच, देश में अब तक covid-19 टीके की 180.13 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

 

बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। मंत्रालय ने बताया कि रविवार को जिन 47 लोगों की मौत covid-19 की वजह से हुई, उनमें 31 लोगों की मौत केरल में हुई है। इस महामारी से अब तक कुल 5,15,850 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,752, केरल में 66,793, कर्नाटक में 40,018, तमिलनाडु में 38,023, दिल्ली में 26,141, उत्तर प्रदेश में 23,491 और पश्चिम बंगाल में 21,186 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News