कर्नाटक: धारवाड़ के मेडिकल कॉलेज में 306 हुई कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में धारवाड़ के एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइसेंज में संक्रमितों की संख्या 306 तक पहुंच गई है। जिला प्रशासन ने संक्रमण का पता लगाने के लिए सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों की जांच पूरी कर ली है। शनिवार और रविवार को एकत्रित किए गए 2217 लोगों के नमूनों में से 25 पॉजिटिव पाए गए हैं। धारवाड़ के उपायुक्त नीतिश पाटिल ने कहा कि संक्रमण एसडीएम कॉलेज के विद्यार्थियों, चिकित्सकों और कर्मचारियों तक ही सीमित है। उन्होंने बताया कि नए संक्रमित हुए लोगों में से छह में लक्षण पाए गए हैं और बाकी लक्षणविहीन हैं।

जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पुलिस और एसडीएम संचालित परिषद आगे भी इस दिशा में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। उपायुक्त ने कहा, शनिवार को संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 281 रही। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा है। श्री पाटिल ने कहा कि सरकारी निर्देशों के अनुसार, अस्पताल के बाहरी मरीज विभाग को अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दिया जाता है लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News