सिक्किम 300 याकों की हो चुकी है मौत, जानिए- इसकी वजह

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 09:01 PM (IST)

गंगटोक: उत्तरी सिक्किम जिले में भारी बर्फबारी के बाद पिछले साल के अंत से करीब 300 याकों की भूख की वजह से मौत हुई है। जिला मजिस्ट्रेट राज यादव ने दिसंबर 2018 से मुकुथांग और युमथांग में भारी बर्फबारी की वजह से भूख के कारण करीब 300 याकों की मौत की पुष्टि की। यादव ने शनिवार को बताया कि मुकुथांग क्षेत्र से हाल में 250 याकों के शव मिले और युमथांग से 50 याकों के शव बरामद हुए हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इन याकों को पिछले साल दिसंबर से लंबे वक्त तक हुई बर्फबारी के दौरान खाने को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम मुकुथांग पहुंच गई है। यादव ने बताया कि टीम जीवित याकों के लिए चारा लेकर गई है। मेडिकल टीम याकों का परीक्षण भी करेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News