3 साल के अनीश सरकार बने सबसे युवा रेटेड शतरंज खिलाड़ी
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 10:36 AM (IST)
नेशनल डेस्क. अनीश सरकार केवल तीन साल, आठ महीने और 19 दिन के हैं। उन्होंने शुक्रवार को इतिहास रचते हुए सबसे युवा रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने का खिताब हासिल किया। इस उम्र में जहां अधिकांश बच्चे पेप्पा पिग या छोटा भीम जैसे कार्टूनों में खोये रहते हैं, अनीश शतरंज की बिसात पर चालें चल रहे हैं।
अनीश का जन्म 26 जनवरी, 2021 को हुआ था। उन्होंने अक्टूबर में पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-9 ओपन टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धी शतरंज में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने 8 में से 5.5 अंक हासिल किए और दो रेटेड खिलाड़ियों, आरव चटर्जी और अहिलान बैश्य को हराकर 24वां स्थान प्राप्त किया।
दिब्येंदु बरुआ की अकादमी में प्रशिक्षण
3.5-year-old Anish Sarkar delivers checkmate by rolling his Queen and Rook effortlessly pic.twitter.com/GKFvHezbP3
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 24, 2024
इसके बाद अनीश को पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-13 ओपन में खेलने का अवसर मिला, जहां उन्होंने पांच रेटेड खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला किया। इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें फिडे रेटिंग में 1555 की प्रारंभिक रेटिंग मिली। अनीश भारत के दूसरे ग्रैंड मास्टर दिब्येंदु बरुआ की अकादमी में शतरंज की ट्रेनिंग ले रहे हैं और बरुआ उनकी प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं।
भारत का शतरंज का सुनहरा युग
अनीश का उभरना ऐसे समय में हुआ है, जब भारत शतरंज में एक सुनहरे युग का गवाह बन रहा है। युवा खिलाड़ियों जैसे अर्जुन एरिगैसी, आर प्रगनानंद और डी गुकेश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है और हाल ही में भारत ने शतरंज ओलंपियाड में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीते हैं।
मैग्नस कार्लसन हैं आदर्श
अनीश का जन्म निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है और उनके माता-पिता का शतरंज से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने एक साल पहले ही शतरंज खेलना शुरू किया। नॉर्वे के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन अनीश के आदर्श खिलाड़ी हैं। अनीश की सफलता ने न केवल भारत को वैश्विक शतरंज पटल पर स्थापित किया है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को भी प्रेरित किया है।
3.5-year-old Anish Sarkar delivers checkmate by rolling his Queen and Rook effortlessly pic.twitter.com/GKFvHezbP3
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 24, 2024