सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, उड़ी सेक्टर में मार गिराये तीन घुसपैंठिये
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 03:28 PM (IST)

श्रीनगर: बारामूला के उड़ी सेक्टर में सेना ने सीमा पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया। यह तीनों सीमा को लांघने की कोशिश कर रहे थे।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार तीनों को सीमा पार करते समय सेना ने ढेर कर दिया। उनके शव बरामद कर लिये गये और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये।
कश्मीर जोन पुलिस ने इस संदर्भ में टवीट किया है। उन्होंने घुसपैंठ की घटना की पुष्टि की है।
Army and Baramulla Police #neutralised 03 #infiltrators (FTs) near Madiyan Nanak post in #Kamalkote sector of #Uri. More details to be followed.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 25, 2022
आपको बता दें कि राजौरी में सेना ने की एक घुसपैंठ की कोशिश को नाकाम किया और इस दौरान एक आतंकवादी को पकड़ा भी।